कानपुर अपहरण कांड: लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

Edited By Ajay kumar,Updated: 16 Jul, 2020 02:35 PM

kanpur kidnapping case daroga suspended for negligence

उत्तर प्रदेश में कानपुर के बरर क्षेत्र से अपहृत युवक के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

कानपुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर के बरर क्षेत्र से अपहृत युवक के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पिछली 22 जून को अपहृत युवक के मामले मे हुयी जांच में प्रथम द्दष्टया बरर के थानाध्यक्ष रणवीर राय की लापरवाही सामने आयी है और उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राय के स्थान पर सर्विलांस सेल के प्रभारी हरमीत सिंह का तबादला कर उन्हे बरर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

गौरतलब है कि बरर निवासी चमन सिंह का बेटा संजीत का पिछली 22 जून को अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने युवक की रिहाई के एवज में 30 लाख रूपये की मांग की थी। पीड़ति परिवार का आरोप है कि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस टीम ने पीडित परिवार से रूपये का इंतजाम कर बदमाशों के बताये पते पर पहुंचाने को कहा था जिससे उन्हे रंगेहाथ पकड़ा जा सके लेकिन पुलिस की आंखों के सामने से अपहरणकर्ता बैग में बंद फिरौती की रकम लेकर भाग निकले और युवक को भी रिहा नहीं किया।       

लापता युवक की बहन रूचि ने आरोप लगाया था कि बरर थानाध्यक्ष रणजीत राय के अलावा क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिनेश यादव ने परिवार को हिदायत दी थी कि वह इस बारे में मीडिया को कुछ न बोलें नहीं तो युवक की जान को खतरा हो सकता है। रूचि ने कहा कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने घर आकर कहा था कि वह यह जाहिर करें कि बैग में कुछ नहीं था नहीं तो भाई की जान को खतरा हो सकता है। उसके बाद उसने बैग के खाली होने की झूठी कहानी बतायी जिसका अधिकारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। रूचि ने कहा कि असलियत में बैग में पूरे तीस लाख रूपये थे जिसे परिवार ने खेती और जेवर बेचकर एकत्र किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पीड़ति परिवार से मुलाकात करने के बाद जांच के आदेश दिए थे। उन्होने पीड़ति परिवार को भरोसा दिलाया है कि अपहृत युवक को सुरक्षित वापस लाया जायेगा और साथ में फिरौती की रकम भी वापस लायी जायेगी। इसके लिए अलग से क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कारर्वाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!