Kanpur: जेल से रिहा होने के बाद चौबेपुर थाने पहुंची खुशी दुबे, हस्ताक्षर कर लगाई पहली हाजिरी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Jan, 2023 01:09 PM

kanpur khushi dubey reached chaubepur police station after being released

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानुपर (Kanpur) के चर्चित बिकरू कांड (Bikaru Case) में आरोपी खुशी दुबे (Khushi Dubey) जेल से रिहा होने के बाद सोमवार को चौबेपुर थाने पहुंच पहली हाजिरी लगाई। इस दौरान खुशी की मां भी उनके साथ मौजूद रहीं। 11 बजकर 15मिनट...

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानुपर (Kanpur) के चर्चित बिकरू कांड (Bikaru Case) में आरोपी खुशी दुबे (Khushi Dubey) जेल से रिहा होने के बाद सोमवार को चौबेपुर थाने पहुंच पहली हाजिरी लगाई। इस दौरान खुशी की मां भी उनके साथ मौजूद रहीं। 11 बजकर 15मिनट पर वह चौबेपुर थाने पहुँची। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने खुशी को इस शर्त के साथ जमानत दी है कि उसे प्रत्येक सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को चौबेपुर थाने में हाजिरी देनी होगी।
PunjabKesari
जानिए क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि दो जुलाई 2022 की रात को कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके गैंग के साथ मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई थी। इसमें एक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल थे। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार जुलाई को चौबेपुर थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसी दिन अधिकारियों की टीम ने गांव में पहुंचकर गैंगस्टर के घर को ढहाना शुरू कर दिया। पुलिस ने दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर (कानपुर) से गिरफ्तार कर लिया। अग्निहोत्री को मुठभेड़ के बाद पांच जुलाई को तड़के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अग्निहोत्री के पैर में गोली मारी थी। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
PunjabKesari
सुप्रीम कोर्ट ने खुशी दुबे को दी जमानत 
बता दें कि बिकरू कांड में पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे से अधिक खुशी दुबे सुर्खियों में रही। दरअसल, विकास के भतीजे अमर दुबे के साथ बिकरू कांड से दो दिन पहले ही खुशी की शादी हुई थी। जिसके बाद आठ जुलाई 2020 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या, साजिश, विस्फोटक अधिनियम जैसे गंभीर आरोपों में जेल भेजा था। सुप्रीम कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर की थी। 30 महीने बाद जेल से रिहा होकर शनिवार रात वह अपने घर पहुंची।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!