कानपुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, दो बाईकों से आए लुटेरों ने पहले जमकर पीटा... फिर लूटकर ले गए जेवर-नकदी और स्कूटी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Jul, 2025 02:30 AM

in kanpur a bullion trader was robbed of lakhs of rupees in broad daylight

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लुटेरों में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है रात की तो बात ही छोड़ो शाम के वक्त 6:20 मिनट पर उजाले में सूरज भी नहीं डूब पाया था और लुटेरे ने घटना को अंजाम दे दिया।

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कानपुर में लुटेरों में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है रात की तो बात ही छोड़ो शाम के वक्त 6:20 मिनट पर उजाले में सूरज भी नहीं डूब पाया था और लुटेरे ने घटना को अंजाम दे दिया।
PunjabKesari
 लुटेरे करीब ढाई-तीन लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार
महाराजपुर थाना क्षेत्र के टौंस चौराहा से दुकान बंदकर लौट रहे एक सर्राफा के साथ सोमवार शाम लूट की वारदात हो गई। नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास बाइक से आए बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया, मारपीट की और स्कूटी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग से लुटेरे करीब ढाई-तीन लाख रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के जरिए सूचना पर नर्वल और महाराजपुर थानों की पुलिस पहुंची। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता और एसीपी चकेरी अभिषेक पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी जानकारी ली। आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
PunjabKesari
पीड़ित ने अपनी स्कूटी में जीपीएस डिवाइस लगवा रखी थी
पीड़ित अनिल वर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष), लालबंगला निवासी हैं और टौंस चौराहा स्थित "ज्वैलर्स शॉप" के मालिक हैं। उनके अनुसार, वह शाम करीब 6-7 बजे दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी घाटूखेड़ा बंबा के पास दो बाइकों पर सवार युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और मारपीट कर स्कूटी व मोबाइल लूट लिया। स्कूटी की डिग्गी में रखा बैग भी लुटेरे ले गए। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित ने अपनी स्कूटी में जीपीएस डिवाइस लगवा रखी थी।
PunjabKesari
घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूटी बरामद
इस तकनीक की मदद से पुलिस ने स्कूटी को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद कर लिया। स्कूटी लुटेरे वहीं फेंककर फरार हो गए थे। डिग्गी का ताला तोड़कर उन्होंने नकदी और जेवरात निकाल लिए थे। घटनास्थल की लोकेशन को लेकर नर्वल और महाराजपुर पुलिस के बीच थोड़ी देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही, लेकिन बाद में मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!