1 hour ago
3 hours ago
4 hours ago
5 hours ago
6 hours ago
7 hours ago
8 hours ago
9 hours ago
10 hours ago
11 hours ago
23 hours ago
1 day ago
Friday
Main Menu
धर्म/कुंडली टीवी
नारी
Photos
Videos
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
Breaking
कानपुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, दो बाईकों से आए लुटेरों ने पहले जमकर पीटा... फिर लूटकर ले गए जेवर-नकदी और स्कूटी
Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Jul, 2025 02:30 AM
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लुटेरों में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है रात की तो बात ही छोड़ो शाम के वक्त 6:20 मिनट पर उजाले में सूरज भी नहीं डूब पाया था और लुटेरे ने घटना को अंजाम दे दिया।
Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कानपुर में लुटेरों में पुलिस का तनिक भी भय नहीं है रात की तो बात ही छोड़ो शाम के वक्त 6:20 मिनट पर उजाले में सूरज भी नहीं डूब पाया था और लुटेरे ने घटना को अंजाम दे दिया। लुटेरे करीब ढाई-तीन लाख रुपये के जेवरात लेकर हुए फरार महाराजपुर थाना क्षेत्र के टौंस चौराहा से दुकान बंदकर लौट रहे एक सर्राफा के साथ सोमवार शाम लूट की वारदात हो गई। नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास बाइक से आए बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया, मारपीट की और स्कूटी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग से लुटेरे करीब ढाई-तीन लाख रुपये के जेवरात और 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के जरिए सूचना पर नर्वल और महाराजपुर थानों की पुलिस पहुंची। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता और एसीपी चकेरी अभिषेक पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से पूरी जानकारी ली। आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। पीड़ित ने अपनी स्कूटी में जीपीएस डिवाइस लगवा रखी थी पीड़ित अनिल वर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष), लालबंगला निवासी हैं और टौंस चौराहा स्थित "ज्वैलर्स शॉप" के मालिक हैं। उनके अनुसार, वह शाम करीब 6-7 बजे दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी घाटूखेड़ा बंबा के पास दो बाइकों पर सवार युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और मारपीट कर स्कूटी व मोबाइल लूट लिया। स्कूटी की डिग्गी में रखा बैग भी लुटेरे ले गए। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित ने अपनी स्कूटी में जीपीएस डिवाइस लगवा रखी थी। घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूटी बरामद इस तकनीक की मदद से पुलिस ने स्कूटी को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद कर लिया। स्कूटी लुटेरे वहीं फेंककर फरार हो गए थे। डिग्गी का ताला तोड़कर उन्होंने नकदी और जेवरात निकाल लिए थे। घटनास्थल की लोकेशन को लेकर नर्वल और महाराजपुर पुलिस के बीच थोड़ी देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही, लेकिन बाद में मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कानपुर में विकास की बंपर सौगात! KDA ने मंजूर किए 25 बड़े प्रोजेक्ट—बोटैनिकल गार्डन 1 जनवरी से फ्री,...
Weather Update: यूपी में मौसम को लेकर अभी-अभी आया बिग अपडेट, येलो अलर्ट जारी; IMD ने बारिश को लेकर...
School Closed: यूपी के इस जिले में आज से ही हो गए स्कूल बंद, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की रहेगी मौज
Govt job in up: वर्ष 2026 में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां देगी योगी सरकार, इस विभाग में दी जाएगी सबसे...
कांग्रेस नेता के साथ ठगी का बड़ा खुलासा: 25 हजार रुपए मासिक मुनाफे के लालच में गवाए 10 लाख, आरोपी...
USD $
26/12/2025 17:30 IST
CAD $
AUD $
EUR €
NZD $
AED د.إ
GBP £
Bitcoin
Ethereum
Tether
BNB
USD Coin
XRP
Terra
Solana
मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। बिज़नेस में किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से पहले सलाह किसी के साथ जरूर कर लें।
वृष राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिज़नेस में रुका पैसा वापस मिलने की संभावना है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है।
मिथुन राशि वालों आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज मन कई कामों में उलझा रहेगा। बिज़नेस में नई डील पर बातचीत हो सकती है।
कर्क राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिज़नेस में पुराने संपर्क से लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी जगह घूमने जा सकते हैं।
सिंह राशि वालों आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। पैसों की तंगी से राहत मिल सकती है। संतान की कही कोई बात मन को बुरी लग सकती है।
कन्या राशि वालों आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज काम में सटीकता जरूरी होगी। बिज़नेस में छोटी गलती नुकसान करा सकती है।
तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिज़नेस में साझेदारी से लाभ के संकेत है। माता पिता के साथ भविष्य की योजनाओं पर काम कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। आज किसी से भी अपनी गोपनीय बातें साझा न करें। बिज़नेस में रणनीति बदलनी पड़ सकती है।
धनु राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिज़नेस करने वालों को पसंद की डील मिल सकती है। परिवार में किसी शुभ चर्चा का योग है।
मकर राशि वालों आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ सकता है। बिज़नेस में अचानक से धन लाभ हो सकता है
कुंभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। बच्चों का प्रदर्शन पढ़ाई में पहले से बेहतर रहेगा। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी कला
मीन राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले जातकों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
Be on the top of everything happening around the world.
Try Punjab Kesari E-Paper Premium Service.
फीडबैक दें
Thoughts
Jokes