Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Aug, 2025 09:32 AM

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मऊ जिले के रहने वाले युवक इरशाद खान ने सोशल मीडिया पर हिंदू बनकर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म......
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मऊ जिले के रहने वाले युवक इरशाद खान ने सोशल मीडिया पर हिंदू बनकर एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया।
इंस्टाग्राम पर बनाई फर्जी पहचान
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इरशाद खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फर्जी हिंदू पहचान बनाकर एक युवती से दोस्ती की। कुछ समय तक बातचीत के बाद वह युवती का विश्वास जीतने में कामयाब हो गया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
युवती को भगाया, फिर किया दुष्कर्म
28 जुलाई को इरशाद युवती को अपने साथ भगा ले गया। युवती की शिकायत है कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब युवती घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मौदहा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
72 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से 72 घंटे के अंदर इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और धोखे से पहचान छुपाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
छांगुर बाबा गैंग से जुड़ाव की जांच
पुलिस को शक है कि आरोपी इरशाद का संबंध छांगुर बाबा गैंग से हो सकता है, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
युवती का मेडिकल और बयान दर्ज
युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा। पुलिस आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों और आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोग सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर लड़कियों को फंसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से बात करते समय सतर्क रहें।