Edited By Ramkesh,Updated: 02 Aug, 2025 02:06 PM

उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रभानपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक की मौत ने जिले में हड़कंप मचा दिया है, दरअसल परिजनों का आरोप है कि पुलिस थाने में पिटाई से आहत होकर युवक सत्यवीर ने अपने घर में फांसी लगाकर...
एटा, (अश्वनी कुमार सिंह ): उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रभानपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक की मौत ने जिले में हड़कंप मचा दिया है, दरअसल परिजनों का आरोप है कि पुलिस थाने में पिटाई से आहत होकर युवक सत्यवीर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ तीव्र विरोध दर्ज कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सत्यवीर को एक युवती को भगाने के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह निधौली कला थाना बुलाया गया था। परिजनों का कहना है कि थाने में उसकी बुरी तरह पिटाई की गई, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गया। घर लौटने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गुस्साए परिजनों का प्रदर्शन
गुस्से से भरे परिजनों ने युवक के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखकर एसएसपी कार्यालय के सामने ले जाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया और तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
कार्रवाई में दो पुलिसकर्मी लाइनहाजिर
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी एटा ने दो पुलिसकर्मियों – सुरेंद्र कुमार यादव और शाहिद अली – को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है। साथ ही, निधौली कला थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच का आदेश भी दिया गया है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी ने कहा, “मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। एक जांच टीम गठित की गई है, जो पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करेगी। यदि कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”