Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Feb, 2023 08:07 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) के काकादेव थाना क्षेत्र में हुए लूट (Robbery) और हत्याकांड (murder) का पुलिस (Police) ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने लूट और ह्त्या की वारदात को अंजाम देने वाले आनंद शुक्ला (Anand Shukla) नामक...
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) के काकादेव थाना क्षेत्र में हुए लूट (Robbery) और हत्याकांड (murder) का पुलिस (Police) ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने लूट और ह्त्या की वारदात को अंजाम देने वाले आनंद शुक्ला (Anand Shukla) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- अब्बास-निखत मिलन कांड में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जिला कारागार के डिप्टी जेलर को किया गिरफ्तार

प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल रविंद्र कुमार ने बताया की 17 तारीख को अंशु सिंह नामक व्यक्ति की गुमशुदगी थाने में लिखाई गई थी। जिसका शव 20 तारीख को नाले से बरामद हुआ था। उस समय फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। ह्त्या की वारदात का अनावरण करने के लिए उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया था। जिसके बाद आनंद शुक्ला को पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: मास्टरमाइंड सदाकत को लेकर 'फोटो वार', बीजेपी ने सपा को घेरा, शिवपाल ने किया पलटवार
डीसीपी के मुताबिक आरोपी आनंद पहले भी इसी तरह से मारपीट करके लूट कर चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मृतक के मोबाइल फोन का सिम कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है। मोबाइल फोन बरामद करने के लिए आनंद की कस्टडी रिमांड ली जाएगी। साथ ही विवेचना को और पुख्ता किया जाएगा, जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। उनका कहना था कि आरोपी आनंद चरस का आदी था। जिसकी वजह से यह इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है।