पांच साल बाद वापस लौट आई भागी हुई बीवी, पति के जमीन मुआवजे में हिस्सेदारी की मांग—पूरे गांव में मचा हड़कंप!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 11:47 AM

jhansi news wife returns after 5 years demands rs 50 lakh share from husband

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीड़ा (BIDA) परियोजना से जुड़े मुआवजे की रकम आते ही कई पुराने पारिवारिक विवाद फिर उभरकर सामने आए हैं। ऐसा ही मामला रक्सा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में सामने आया है, जहां 5 साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीड़ा (BIDA) परियोजना से जुड़े मुआवजे की रकम आते ही कई पुराने पारिवारिक विवाद फिर उभरकर सामने आए हैं। ऐसा ही मामला रक्सा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में सामने आया है, जहां 5 साल पहले अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई महिला अब लौटकर पति से 45-50 लाख रुपए के मुआवजे में हिस्सेदारी की मांग कर रही है।

बीड़ा मुआवजे का मामला
'बीड़ा मुआवजा' का मतलब है कि BIDA परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा। सुरेंद्र अहिरवार के परिवार की जमीन बीड़ा परियोजना में गई और कुल लगभग 46 लाख रुपए का मुआवजा मिला। हाल ही में 20 लाख रुपए सुरेंद्र के खाते में आए, जिससे परिवार में पुरानी बातें फिर उभर आई।

पत्नी का विवादित व्यवहार
सुरेंद्र की शादी भोपालपुरा निवाड़ी, मध्य प्रदेश निवासी पुष्पा से 10 साल पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। शुरुआती सालों में सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आया। वह घर में विवाद करती, फांसी लगाने की धमकी देती और मायके वालों को झूठी शिकायतें करती थी। साल 2020 में पत्नी अपने बहन के देवर आकाश के पास चली गई और अपने बेटे को साथ ले गई।

अब मुआवजे के पैसे पर विवाद
अब जब बीड़ा का मुआवजा सुरेंद्र के खाते में आया, तो पत्नी अचानक शुक्रवार को घर आ गई। उसने बेटे के हिस्से के 8 लाख रुपए और कुल मुआवजे में अपना हिस्सा मांगा। रविवार को घर में बड़ा विवाद हुआ और दोनों पक्ष रक्सा थाने पहुंचे। दो दिन तक पुलिस की मध्यस्थता और पंचायत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

परिवार की प्रतिक्रिया
सुरेंद्र की भाभी सुमन ने कहा कि पत्नी 5 साल पहले ही बहन के देवर के साथ रहने चली गई थी और अब सिर्फ बीड़ा के पैसे पर हक जताने लौट आई है। उनका कहना है कि बच्चा कई सालों से मां के साथ है और पिता को उससे मिलने तक नहीं दिया जाता। सुरेंद्र ने भी कहा कि शादी के शुरुआती समय से ही पत्नी झगड़ा करती रही और पांच साल पहले घर छोड़कर चली गई। अब मुआवजा आया है तो हिस्सा मांगने आई है।

मामला बना चर्चा का केंद्र
यह विवाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और बीड़ा परियोजना के मुआवजे ने कई पुराने पारिवारिक विवादों को फिर उजागर कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!