‘जयंत चौधरी धोखेबाज…’ शामली में शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान- 2027 में जनता के साथ मिलकर रोकेंगे वोट चोरी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Sep, 2025 06:51 PM

jayant chaudhary is a cheater   shivpal yadav makes a big announcement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को शामली दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2027 के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी चुनावों में वह जनता की मदद से...

Shamli News, (पंकज मलिक): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को शामली दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2027 के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी चुनावों में वह जनता की मदद से "वोट चोरी" को रोकने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।

"यह चोरी नहीं, डाका है"...  आज़म खान और कुंदरकी चुनाव का ज़िक्र
शिवपाल ने कहा, "आजम खान और कुंदरकी के उपचुनावों में जो कुछ भी हुआ, वह सभी को पता है। प्रशासन ने लोगों को वोट डालने तक नहीं दिया। यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर डाका है।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन मिलकर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं।

जयंत चौधरी पर तीखा हमला – "धोखा दिया समाजवादी पार्टी को"
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर शिवपाल ने तीखा बयान देते हुए उन्हें "धोखेबाज" करार दिया। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी ने जयंत को राज्यसभा भेजा, गठबंधन किया और जितनी सीटें उन्होंने मांगी, उतनी दीं। लेकिन जब वक़्त आया तो वह सपा को छोड़कर सत्ता पक्ष में चले गए और मंत्री बन गए।"

बिजली दरों पर केंद्र और योगी सरकार पर निशाना
शिवपाल यादव ने प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों पर भी चिंता जताई और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री भले ही बनारस से सांसद हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है। जनता परेशान है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।"

महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
उन्होंने प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। "सरकार ने रात में महिलाओं की आज़ादी की बातें की थीं, लेकिन ज़मीनी हालात बिल्कुल विपरीत हैं। हजारों नौकरियों के वादे किए गए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। यह सरकार झूठे वादों और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुकी है।"

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!