इस मशहूर इन्फ्लुएंसर का हुआ Live Murder! लाइवस्ट्रीम के दौरान दिनदहाड़े सिर और सीने में मारी गई गोली, फैंस ने लाइव देखा मौत का मंजर.......

Edited By Purnima Singh,Updated: 24 May, 2025 06:37 PM

influencer murdered during tiktok live

मेक्सिको की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वलेरिया मार्केज़ का निधन हो गया है। मात्र 23 साल की उम्र में वलेरिया ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है ....

UP Desk : मेक्सिको की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वलेरिया मार्केज़ का निधन हो गया है। मात्र 23 साल की उम्र में वलेरिया ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं।  टिकटॉक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कमेंट कर दुख जता रहे हैं, और उनके परिवार के लिए सांत्वना और हिम्मत की दुआ कर रहे हैं।

टिक टॉक लाइव के दौरान चली गोली
बता दें कि वलेरिया मार्केज़ एक ब्यूटी सैलून में टिक टॉक पर लाइव आकर अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव चैट कर रही थीं। तभी अचानक एक हमलावर वहां आया और वलेरिया पर गोलियां बरसा दीं। इस लाइव वीडियो के दौरान हुई वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया।

अपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम मेक्सिको का जापोपान शहर 
यह दुखद घटना मेक्सिको के जलिस्को राज्य के जापोपान शहर में घटी। ये हादसा 13 मई, मंगलवार को हुआ था। जिसकी पुष्टि जलिस्को राज्य के अधिकारियों ने 14 मई बुधवार को की थी। यह शहर पहले से ही कई अपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम है, लेकिन इतनी मशहूर सोशल मीडिया स्टार पर दिनदहाड़े हमला होने से लोग बेहद आक्रोशित हैं। 

कैसे हुई वारदात 
मिली जानकारी के मुताबिक जब वलेरिया सैलून में लाइव थीं, तो वे एक डिलीवरी बॉय से बातचीत कर रही थीं। उसी वक्त एक व्यक्ति वहां घुसा और उनकी छाती और सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही वलेरिया जमीन पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

परिवार सदमे में, पुलिस कर रही है जांच
वलेरिया के परिवार पर इस घटना का गहरा असर पड़ा है। वे अभी भी सदमे में हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है या किसी अन्य कारण से की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!