बटेंगे तो अधिकारों से छटेंगे...संजय निषाद बोले- 'विपक्ष ने हमेशा जाति धर्म में बांटने की राजनीति की'

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Nov, 2024 09:35 PM

if we divide we will lose our rights sanjay nishad said

उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा बांटने का काम किया है जबकि उनकी पार्टी सभी को बराबरी का अधिकार देती है और अपनों को बराबर समझाती है कि बटेंगे तो अधिकारों से छटेंगे।

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा बांटने का काम किया है जबकि उनकी पार्टी सभी को बराबरी का अधिकार देती है और अपनों को बराबर समझाती है कि बटेंगे तो अधिकारों से छटेंगे।
PunjabKesari
पीलीभीत में गुरुवार को एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे संजय निषाद ने गांधी सभागार में मत्स्य विभाग समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस बीच उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में भाजपा के प्रचलित नारे को यहां भी प्रयोग किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा बांटने का काम किया है। हम तो अपनो को बराबर समझाते हैं कि बटेंगे तो अधिकारों से छटेंगे। विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गजट में हम लोग अनुसूचित जातियों में आते हैं, पर यूपी में हम लोग ओबीसी वर्ग में रखे गए हैं।

पहले लोग तलवार साथ लेकर चलते थे
विपक्ष में कांग्रेस, सपा और बसपा ने हमेशा बांटने की राजनीति की है। भाजपा सरकार के लिए उन्होंने कहा वह सब को साथ लेकर चलती है। विपक्ष पर हमले में उन्होंने कहा पहले की सरकारों में तलवार से त्योहार मनाया जाता था, इस सरकार में अब व्यवहार से त्योहार मन रहे है। पहले लोग तलवार साथ लेकर चलते थे मगर अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं रह गई है क्योंकि यह सब जानते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के बयान का सभी लोग समर्थन कर रहे हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमें 17 जातियों में बांट कर उत्तर प्रदेश में हमारी हालत खराब कर दी।

भाजपा से घबराई हुई कांग्रेस ने क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन किया है
यूपी उपचुनाव में उनकी पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर संजय निषाद ने कहा कि हम लोग जीत के लिए आए हैं। त्रेता युग में भगवान राम ने केवट को रावण पर विजय हासिल करने के लिए गले लगाया था, हम भी भाजपा की जीत चाहते हैं। भाजपा से घबराई हुई कांग्रेस ने क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन किया है और हम बड़ी सोच के लोग हैं। हम सीट की नहीं बल्कि जीत की सोचते हैं। पीलीभीत में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में सभी तहसीलों के मत्स्य पालको की समस्याओं के निराकरण करने को कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित को निर्देश दिये। उन्हें ने मत्स्य पालको को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। बैठक में उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्राम सभा के तालाबों को तत्काल पट्टा निर्गत करने एवं एलडीएम को मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने तथा विद्युत विभाग से मत्स्य पालकों/कृषकों के लिए कृषि की भांति विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश मंत्री निषाद दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!