‘जरूरत पड़ी मायावती तो मिल भी सकते हैं’, आजम खान ने कहा- मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं

Edited By Imran,Updated: 10 Oct, 2025 02:11 PM

i respect mayawati a lot  azam khan

सपा के वरिष्ट ने आजम खान 23 महीने बाद जेल से बाहर निकलकर आएं है। उनके बाहर आने से पहले उनके राजनीति करियर को लेकर तमाम कयास लगाए गए। यहां तक कि यह भी खबरे फैल गई कि वह बसपा में जाने वाले हैं।

लखनऊ:  सपा के वरिष्ट ने आजम खान 23 महीने बाद जेल से बाहर निकलकर आएं है। उनके बाहर आने से पहले उनके राजनीति करियर को लेकर तमाम कयास लगाए गए। यहां तक कि यह भी खबरे फैल गई कि वह बसपा में जाने वाले हैं। अब उन्होंने मायावती को लेकर कहा है कि मैं मायावती जी की बहुत इज्जत करता हूं, अगर जरूरत पड़ा तो उनसे मिलूंगा भी।

आपको बता दें कि आजम खान के बसपा में जाने की बात को लेकर मायावती ने पहले क्लियर कर दिया था कि उनसे कोई बात नहीं चल रही है ये बस एक अफवाह है। बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि अफवाह फैलाई गई कि दूसरी पार्टी के फलाना वरिष्ठ नेता हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ में मुलाकात भी हो गई हैं। मैं ऐसे किसी से छिपकर नहीं मिलती हूं। जब भी मिलती हूं, खुले में मिलती हूं।


अब इसके बाद आजम खान ने भी कहा है कि 'वह बड़े जनसमूह की नायक हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मेरी नजर में उनकी अहमियत है। वह बड़ी सियासतदान हैं। मैं तो एक छोटा कार्यकर्ता हूं। हमारी कुछ मानवीय जरूरतें भी हो सकती हैं, समाजी भी हो सकती हैं। उसके लिए हम मिल ही सकते हैं। कभी भी जरूरत होगी तो हम मिल सकते हैं।'

मैं ही नहीं, पूरा देश उनका बहुत सम्मान करता है- आजम
एक चैनल के इंटरव्यूह में आजम खान की अफवाह को लेकर मायावती के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर थोड़ा दुख जाहिर करता हूं। उन्हें कैसे खबर पहुंची, यह मुझे पता नहीं। मैं ही नहीं, पूरा देश उनका बहुत सम्मान करता है और वे इसकी हकदार भी हैं।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!