अवैध पटाखा बनाते समय भयानक विस्फोट: मकान की दीवार गिरी, पांच घायल 2 की मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Oct, 2024 05:03 PM

horrible explosion while making illegal firecrackers wall of house

जिले के तरबगंज थाना के गांव बेलसर में हुए भयानक विस्फोट से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। भयानक धमा की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। वहां का दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए। मकान की दीवार गिरने से विस्फोट के तीव्रता का अंदाजा...

गोंडा (ओम चन्द शर्मा): जिले के तरबगंज थाना के गांव बेलसर में हुए भयानक विस्फोट से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। भयानक धमा की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। वहां का दृश्य देखकर लोगों के होश उड़ गए। मकान की दीवार गिरने से विस्फोट के तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पांच घायलों में दो घायलों के पैर के चिथड़े उड़ गए थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

दो की मौत तीन लखनऊ रेफर
सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में पांच लोग आए थे। जिसमें दो लोगों आकाश पुत्र अमरनाथ 15 वर्ष तथा लालू पुत्र नक्कू 20 साल कि रास्ते में ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल अयास पुत्र दोष मोहम्मद 20 वर्ष, कृष्ण कुमार पुत्र छबील 24 वर्ष, इस्तिहाक पुत्र नक्कू 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। यह सभी लोग 60 से अधिक झुलस गए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

एसपी बोले- घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आज दोपहर में तरबगंज पुलिस को सूचना मिली कि बेलसर गांव के एक बंद घर में कुछ लोग अवैध रूप से पटाखा बना रहे हैं। जिसमें विस्फोट हो गया। घटनास्थल का स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां पर दो की मौत हो गई है। तीन लोगों का इलाज हो रहा है। मौके पर फील्ड यूनिट डॉग स्क्वाड साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। तरबगंज पुलिस भी जांच कर रही है। यह मकान फारूक का बताया जा रहा है। इस प्रकरण में जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!