'हेलो सर! 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में रखी लाश...' सौरभ हत्याकांड जैसा केस, बच्ची ने फोन कर बुलाई पुलिस

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Apr, 2025 11:11 AM

hello sir the body was cut into 15 pieces and kept in a blue drum

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ हत्याकांड अभी तक चर्चा में है। मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी और फिर उसके टुकड़े कर नीले ड्रम...

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ हत्याकांड अभी तक चर्चा में है। मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी और फिर उसके टुकड़े कर नीले ड्रम में सील कर दिया था। ये मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और मामला सामने आया है। दरअसल, यूपी 112 पर किसी ने फोन कर बताया कि एक महिला की हत्या कर उसके 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दिए गए। 

सूचना पर पुलिस महकमे में मची खलबली 
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे यूपी 112 पुलिस को एक नंबर से कॉल किया गया। कॉलर ने कहा, हेलो सर! एक महिला की हत्या के बाद उसके 15 टुकड़े कर ड्रम में सील कर दिए। उसने बताया कि यह घटना बलीपुर गांव कमालगंज थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पर एक महिला की हत्या कर दी गई और फिर उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए। उसके बाद उसे नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से सीज कर दिया गया। यह सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस तुरंत गांव में पहुंची। 

कॉलर का मोबाइल फोन हुआ बंद
फोन पर मिली सूचना के बाद पुलिस तुरंत गांव पहुंची। पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया था, उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद आने लगा। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि गांव में तो कोई ऐसी घटना हुई ही नहीं है। कॉल करने वाले कि सीडीआर निकलवा कर लोकेशन ट्रेस कराई। कॉलर की पहचान फतेहगढ़ कोतवाली के याकूतगंज चौकी के गांव पकरा निवासी उत्तम कुमार के रूप में हुई। लोकेशन ट्रेक कर पहुंची पुलिस शाम को उत्तम को पकड़ कर थाने ले आई।  

बच्ची ने बुलाई थी पुलिस
उत्तम कुमार एक सफाई कर्मचारी है। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी। उसने बताया कि उनकी बच्ची द्वारा ये सूचना दी गई है। बच्ची कक्षा पांच में पढ़ती है। जब वो लोग घर में नहीं थे तो बच्ची ने मोबाइल पर एक वीडियो देखकर पुलिस को फोन कर झूठी खबर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले में अभी भी जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!