Edited By Imran,Updated: 09 Sep, 2024 07:22 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाने के मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना रोड पर तावली गांव के पास सोमवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाने के मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना रोड पर तावली गांव के पास सोमवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (बुढ़ाना) गजेंद्रपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान उत्तराखंड के श्याम लाल (65) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।