Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Apr, 2025 03:36 PM

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली। महिला को ये बात रास न आई और उसने अपनी सौतन को मारने की साजिश रच ली...
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली। महिला को ये बात रास न आई और उसने अपनी सौतन को मारने की साजिश रच ली। इस साजिश के तहत उसने अपने पति और बेटी के साथ मिलकर सौतन को मौत के घाट उतार दिया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और बेटी को उसकी दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि भुवर निरंजनपुर निवासी रामबली कनौजिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी बहन सुनीता ने अपने पहले पति की मौत के बाद शादीशुदा नोहर चौधरी से मंदिर में दूसरी शादी कर ली थी। प्राथमिकी के अनुसार, 24 और 25 अप्रैल की दरमियानी रात को सुनीता नोहर के घर पर थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई।
दुपट्टे से गला घोंटा और डंडों से की पिटाई
तिवारी ने बताया कि नोहर, उसकी पहली पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और विवाहित बेटी लक्ष्मी को सुनीता की दुपट्टे से गला घोंटकर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तिवारी के मुताबिक, “पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनीता बीमारी के इलाज के नाम पर नोहर से लगातार पैसे मांगती थी, जिससे तंग आकर उसने संतोला और लक्ष्मी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।” उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।