गैंग के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी 'लुटेरी दुल्हन', शादी करने के बाद साफ कर देती थी दूल्हे का घर ; झटके में खोजती थी नया दूल्हा, 13 को बनाया शिकार

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 May, 2025 11:31 AM

looteri dulhan  caught by police along with her gang

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने अंतरराज्जीय लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में 5 महिलाएं और 4 पुरुष सदस्य हैं......

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी) : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने अंतरराज्जीय लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में 5 महिलाएं और 4 पुरुष सदस्य हैं। यह गैंग हरियाणा ,पश्चमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली राज्य के लोगों से संपर्क स्थापित कर शादी का झांसा देकर उनसे शादी करते थे और फिर उससे रुपये आदि छीन कर फरार हो जाते थे। इस गैंग ने बीते 29 अप्रैल को हरियाणा राज्य के रोहतक से आये लाखन माजरा के रहने वाले सोनू से शादी कराने के लिए 80 हजार रुपये लिए थे। जिसमें से 8 हजार रुपये खाने पीने में खर्च कर दिए थे। शेष 72 हजार रूपये पुलिस ने उस समय बरामद कर लिया जब ये लोग पैसे का बंटवारा कर रहे थे। 

इस गैंग के लोग शादी के बाद दुल्हन को भगा ले जाते थे या फिर दुल्हन खुद ही भाग जाती थी। इस गैंग में अम्बेडकरनगर के अलावा हरियाणा राज्य, जौनपुर जनपद के रहने वाले है। इस गैंग की एक सदस्य दुल्हन बनती थी जबकि दूसरी महिलाएं उसकी रिश्तेदार बनती थी। बसखारी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनके पास से 72 हजार, बाइक, एक मंगल सूत्र, 11 मोबाइल, तीन जाली आधार कार्ड बरामद किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!