UP में मंकीपॉक्स की दस्तक ! मरीज को देखते ही डॉक्टरों ने पहनी PPE किट, परिजनों को किया आइसोलेट

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 May, 2025 12:54 PM

monkeypox knocks in up

यूपी के देवरिया जिले से एक बेहद चिंता जनक खबर सामने आई है। जिले के भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के पचरुखिया गांव के एक व्यक्ति को संभावित मंकीपॉक्स बीमारी से ग्रसित बताया गया है.....

देवरिया (विशाल चौबे) : यूपी के देवरिया जिले से एक बेहद चिंता जनक खबर सामने आई है। जिले के भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के पचरुखिया गांव के एक व्यक्ति को संभावित मंकीपॉक्स बीमारी से ग्रसित बताया गया है। युवक दुबई से 26 अप्रैल को अपने गांव लौटा था। वह दुबई में नौकरी करता था। घर वापस आते ही उसमें कुछ अजीब लक्षण दिखाई दिए। जिसपर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

मरीज में संभावित मंकीपॉक्स के लक्षण, घरवालों को किया गया आइसोलेट 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, युवक में जो लक्षण देखे जा रहे हैं वो संभावित मंकीपॉक्स बीमारी के संकेत दे रहे हैं। मरीज को विशेष निगरानी में पहले मेडिकल कॉलेज में रखा गया। फिर उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इतना ही नहीं मरीज के घरवालों को एहतियात के तौर पर आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया है।

जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा मरीज का सैंपल 
वहीं इस मामले को लेकर जिले के सीएमओ अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज में जिस तरह के लक्षण दिख रहे हैं वह संभावित मंकीपॉक्स के लक्षण हैं। मरीज हाल ही में दुबई से लौटा है। लिहाजा संक्रमण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए सभी कठोर कदम लिए गए हैं। सीएमओ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद मरीज की बीमारी की पुष्टी हो पाएगी। 

क्या होता है मंकीपॉक्स? 
मंकीपॉक्स या एमपॉक्स एक संक्रमण वायरल बीमारी है। इस वायरस से ग्रसित मरीज में इसके लक्षण 21 दिनों के अंदर दिखने लगते हैं। जिसमें बुखार, सूजी हुई लिम्फ नोड्स, और एक दाने जो फफोले बनकर फूट जाते हैं, जैसे लक्षण दिखते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!