'थूक चटवाया, लात मारी, लाठी-डंडे से पीटा', UP में दबंगों के हौसले बुलंद, दलित को लहूलुहान कर बर्बरता की हदें की पार

Edited By Purnima Singh,Updated: 24 Apr, 2025 01:34 PM

the limits of brutality were crossed by bleeding the youth

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखपुर मसोना स्थित एक अधेड़ व्यक्ति को दबंग ने इसलिए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और थूक चटवाया क्योंकि दबंग का आरोप था कि अधेड़ के पुत्र ने उसके पैसे लिए हैं......

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखपुर मसोना स्थित एक अधेड़ व्यक्ति को दबंग ने इसलिए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और थूक चटवाया क्योंकि दबंग का आरोप था कि अधेड़ के पुत्र ने उसके पैसे लिए हैं। जबकि अधेड़ इससे इनकार करता रहा। वहीं एक अन्य विद्यालय के वाहन चालक को भी लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक के खिलाफ मारपीट सहित एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया है। 

दबंग ने लाठी-डंडे से पीटा
जिले में जीयनपुर कोतवाली के बेलसर जमीन बेलसर निवासी विजय प्रताप ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुखपुर मसोना में स्थित एक निजी विद्यालय का वाहन चलाता है। मंगलवार को वह विद्यालय के बच्चों को उनके घर छोड़कर वापस लौट रहा था। इस बीच सुखपुर मसोना निवासी गोवर्धन यादव मेरी गाड़ी को रोककर मां बहन की गाली देने लगा। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगा। उसने जान मारने की धमकी भी दी। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली के समुंदपुर गांव निवासी मन्नान ने भी तहरीर देकर उस युवक पर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने और थूक चटाने का आरोप लगाया है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
पुलिस ने दोनों मामले में मारपीट सहित एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। अब्दुल मन्नान नाई का काम करता, उसका कहना है कि जिन लोगों ने मारपीट की है। वह यह कहते हुए हमें दुकान से ले गए कि तुम्हारे बेटे का कुछ पैसा बाकी है। जबकि इस बारे में मन्नान ने कहा कि मेरे बेटे के पास किसी का कोई पैसा नहीं है। मन्नान इसके पहले एक दूसरे सैलून पर काम करता था वहां से हटा दिया गया था। ऐसे में मन्नान दूसरे सैलून पर काम करने लगा था। मन्नान का कहना है कि पुराने सैलून संचालक के कहने पर मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ ही थूक कर चटवाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!