बच्चे पर भौंका डॉगी, पिता ने जमकर डंडों से पीटा; फिर स्कॉर्पियो से बांधकर 3 किमी तक घसीटा!

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Apr, 2025 04:28 PM

dog barked at child father beat him with sticks

नोएडा: नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक इंसान ने बेजुबान कुत्ते को भौंकने पर इतनी बढ़ी सजा दी कि जानकार आपके रौंगटे खड़े हो जाएगे। दरअसल, एक जर्मन शेफर्ड डॉग छोटे...

नोएडा: नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक इंसान ने बेजुबान कुत्ते को भौंकने पर इतनी बढ़ी सजा दी कि जानकार आपके रौंगटे खड़े हो जाएगे। दरअसल, एक जर्मन शेफर्ड डॉग छोटे बच्चे को देखकर भौंकने लगा। जिससे डरकर बच्चा जमीन पर गिर गया। इस बात से बच्चे के पिता को गुस्सा आ गया। उसने पहले डॉग को जमकर पीटा और फिर स्कॉर्पियो से बांधकर 3 किमी तक घसीटा! जिससे कुत्ता बुरी तरह से घायल हो गया।

जानिए पूरा मामला 
यह पूरी घटना नोएडा के एक कस्बे की है। कस्बे के नई बस्ती मोहल्ला निवासी सुधीर इंदौरिया ने शिकायत की है कि उनका जर्मन शेफर्ड डॉगी रोजाना की तरह बुधवार रात घर के गेट पर रस्सी से बंधा था। उसी दौरान एक बच्चा वहां से निकलकर जा रहा था। डॉगी उसे देखकर भौंकने लगा। बच्चा डरकर गिर गया। बच्चे ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। जानकारी मिलते ही पिता गुस्से से आग बबूला हो गया।  

डंडों से पीटकर किया घायल 
गुस्से में लाल हुआ पिता उनके घर पहुंचा और कुत्ते को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। उसके बाद वह कुत्ते को जबरदस्ती अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गया। स्पोर्ट्स सिटी के पास से करीब तीन किमी तक उसे रस्सी से कार से बांधकर रोड पर घसीटा। कुत्ता बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी पर मालिक कुत्ते को अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज कराया। उन्होंने पुलिस को शिकायत की और कुत्ते को पीटने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

131/3

12.5

Delhi Capitals are 131 for 3 with 7.1 overs left

RR 10.48
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!