Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 12:25 PM

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में शादी की पहली रात यानी सुहागरात से पहले दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू (26) अचानक घर से गायब हो गया। इस घटना ने परिवार, रिश्तेदार और पुलिस को हैरान....
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में शादी की पहली रात यानी सुहागरात से पहले दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू (26) अचानक घर से गायब हो गया। इस घटना ने परिवार, रिश्तेदार और पुलिस को हैरान कर दिया।
मोहसिन की अचानक गायबगी
27 नवंबर की रात मोहसिन ने घरवालों से कहा कि वह बाहर से बल्ब लाकर आ रहा है। वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। पूरी रात परिवार ने उसकी खोजबीन की, फिर सुबह पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई।
CCTV फुटेज में मोहसिन का पता
अगले दिन CCTV फुटेज में मोहसिन को गंगा नहर के किनारे अकेले भटकते हुए देखा गया। परिवार में डर और चिंता बढ़ गई कि कहीं उसने खुद को नुकसान तो नहीं पहुंचा लिया। पुलिस ने नहर, पास के जंगल और आस-पास के रास्तों में घंटों तलाशी ली, लेकिन सुराग नहीं मिला।
तीसरे दिन फोन आया और राहत मिली
तीसरे दिन मोहसिन ने पिता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल की। उसने बताया कि वह हरिद्वार में है और पूरी तरह ठीक है, घर आना चाहता है। इसके बाद परिवार और पुलिस तुरंत हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
हरिद्वार से सकुशल परिवार के पास
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने मोहसिन को पाया। वह तीन दिन से वहां भटक रहा था, न उसके पास बैग था, न मोबाइल या पैसे। पुलिस ने उसे मेरठ लौटाया और परिवार को सौंपा।
मोहसिन ने बताया कारण
मोहसिन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह बहुत नर्वस और बेचैन हो गया था। सरधना के एसएचओ दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दोस्तों की सलाह पर उसने कोई दवाई खाई थी, जिससे उसे बेचैनी हुई। सर्किल ऑफिसर आशुतोष ने बताया कि मोहसिन सुरक्षित है और अब सामान्य स्थिति में है।
परिवार में राहत
तीन दिनों की भटकन के बाद मोहसिन के लौटने से परिवार में राहत और खुशी लौट आई। सवाल यही था कि आखिर सुहागरात से पहले दूल्हा क्यों भाग गया, और इसका जवाब था नर्वस होने और मानसिक बेचैनी।