सुहागरात पर दुल्हन की डिमांड- 'रोशनी बहुत ज्यादा है लाइट कम करो', कहते ही बदला पूरा मूड, रात 12 बजे दूल्हा बेडरूम से निकला और फिर... चौंका देगा राज

Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Dec, 2025 04:44 PM

groom disappears before wedding night in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की पहली रात से पहले दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू (26) अचानक घर से गायब हो गया। उसकी रहस्यमयी गुमशुदगी ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पुलिस को भी परेशानी में डाल...

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की पहली रात से पहले दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू (26) अचानक घर से गायब हो गया। उसकी रहस्यमयी गुमशुदगी ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पुलिस को भी परेशानी में डाल दिया। तीन दिन की खोजबीन के बाद आखिरकार मोहसिन हरिद्वार में सुरक्षित मिल गया।

बल्ब लाने के बहाने निकला दूल्हा, फिर नहीं लौटा
27 नवंबर की रात मोहसिन ने घरवालों से कहा कि वह बाहर से बल्ब लाने जा रहा है। वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। रातभर परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो सुबह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

CCTV फुटेज में गंगा नहर के किनारे भटकता दिखा
अगले दिन पुलिस को CCTV फुटेज मिला, जिसमें मोहसिन गंगा नहर के पास अकेले भटकता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर परिवार की चिंता बढ़ गई कि कहीं उसने खुद को नुकसान न पहुंचा लिया हो। पुलिस ने गंगा नहर, जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन मोहसिन का कोई पता नहीं चला। 

तीसरे दिन आया फोन- "मैं हरिद्वार में हूं"
घटना के तीसरे दिन परिवार को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि मोहसिन था। उसने बताया कि वह हरिद्वार में है और ठीक है, घर वापस आना चाहता है। इसके बाद पुलिस और परिवार हरिद्वार के लिए तुरंत रवाना हुए। 

हरिद्वार स्टेशन के पास मिला दूल्हा
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने मोहसिन को पाया। वह तीन दिन से बिना मोबाइल, बिना पैसे और बिना किसी सामान के वहां भटक रहा था। पुलिस उसे मेरठ लेकर लौटी और सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

नर्वसनेस के कारण घर से निकला था मोहसिन
पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि शादी के बाद वह अत्यधिक नर्वस और परेशान हो गया था। सरधना SHO दिनेश प्रताप सिंह के मुताबिक, दोस्तों की सलाह पर मोहसिन ने कोई दवा भी ली थी, जिसके बाद उसे बेचैनी होने लगी। सर्किल ऑफिसर आशुतोष ने पुष्टि की कि अब मोहसिन पूरी तरह सुरक्षित है और सामान्य स्थिति में है।

मोहसिन के घर लौटने से परिवार में खुशी
मोहसिन के घर लौटने के बाद परिवार की चिंता दूर हो गई और घर में राहत का माहौल है। तीन दिन की तनावपूर्ण खोजबीन के बाद आखिरकार दूल्हा सकुशल मिलने से पूरे परिवार ने चैन की सांस ली। 

यह भी पढ़ें : UP में एक और BLO ने खाया जहर, SIR टारगेट से डिप्रेशन में थे, इतना दबाव पड़ा कि जिंदगी ही दांव पर लगा दी! परिजन बोले- ड्यूटी तो लगाई, ट्रेनिंग दी नहीं... 

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में तैनात एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) ने कथित रूप से काम के बोझ से परेशान होकर जहर खा लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद विभागीय यूनियन और बीएलओ के साथियों ने अस्पताल में हंगामा किया और संबंधित पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की .... पढ़ें पूरी खबर.... 




 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!