'सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा के लिए किए अनेक प्रबंध...' कांवड़ यात्रा को लेकर बोले सीएम योगी

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Jul, 2024 02:44 PM

government has made many arrangements

UP News: आज सावन महीने का दूसरा दिन है। श्रावण मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी। इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा, ''केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए...

UP News: आज सावन महीने का दूसरा दिन है। श्रावण मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी। इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा, ''केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं। कहीं कोई दिक्कत, अव्यवस्था न हो और कोई भी आस्था के साथ खिलवाड़ न करने पाए, इन बातों को ध्यान में रखा गया है।'' उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग तबके के लोग कांवड़ यात्रियों के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। उनके अनुसार, सरकार भी बेहतर स्वच्छता और स्वास्थ्य शिविर लगाकर अनेक प्रयास कर रही है। आवश्यकतानुसार ड्रोन व हेलीकॉप्टर से निगरानी व पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है।

सीएम ने दी दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सावन के दूसरे सोमवार की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ''हम लोग शिवभक्त हैं। महादेव की असीम कृपा हम पर बनी रही है। महादेव से प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा सदैव बनी रहे। कोई भी पर्व व त्योहार, साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है। सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए हमें न केवल अंतःकरण, बल्कि बाहरी रूप से भी इस प्रक्रिया के साथ लीन होना पड़ेगा। शिवो भूत्वा शिवं यजेत (शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए)। सीएम योगी ने कहा कि आत्मानुशासन भी चाहिए। तब यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा व विश्वास के प्रतीक, बल्कि आमजन के व्यापक विश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगी।

सीएम योगी ने की भक्तों से अपील
सीएम योगी ने कहा कि असीम श्रद्धा भाव के साथ जनता-जनार्दन व समाज के अलग-अलग तबके के लोग कांवड़ यात्रियों के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि हम व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें, बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!