रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वाराणसी-रांची  एक्सप्रेस अब चलेगी हफ्ते में 5 दिन, जानें Detail

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Aug, 2022 03:33 PM

good news for rail passengers varanasi ranchi express will now run

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रांची की ओर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी आई है। जहां भारतीय रेलवे कोरोना काल की वजह से बंद की गई ट्रेनों को लगातार पुनर्बहाल कर रही....

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रांची की ओर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी आई है। जहां भारतीय रेलवे कोरोना काल की वजह से बंद की गई ट्रेनों को लगातार पुनर्बहाल कर रही है। इसी के चलते वाराणसी से रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को भी फिर से बहाल किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस रांची से 21 अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को तथा बनारस से 20 अगस्त, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे प्रस्थान करके मूरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, नबीनगर रोड, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, काशी तथा वाराणसी होते हुए 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी।

वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 21 अगस्त, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी। जो काशी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी आन सोन, नबीनगर रोड, जपला, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरकाकाना, रामगढ़ कैंट होते हुए 04.15 बजे रांची पहुंचेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!