गाजीपुर: बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Aug, 2022 07:08 PM

ghazipur father son died due to electrocution

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना इलाके के एक गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गय पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना इलाके के एक गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गय
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के भावरकोल थाने के माढूपुर गांव में सोमवार को आंगन में टंगे अरगनी (कपड़ा सुखाने के लिये लगाये गये तार) में करंट आने से सोमवार की सुबह कपड़ा उतारने गये किसान सतीश नारायण मालवीय (63) छटपटाने लगे।

उन्होंने बताया कि उन्हें बचाने पहुंचा उनका बेटा अंकित मालवीय (28) भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार की शाम दोनों शवों का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!