Edited By Imran,Updated: 08 Apr, 2025 07:21 PM

यूपी के मिर्जापुर जिले में दोस्तों के साथ मेला देखने निकले युवक का शव चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को मिला।
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में दोस्तों के साथ मेला देखने निकले युवक का शव चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को मिला।
मृतक की पहचान कैलहट शिवाजीपुरम निवासी 32 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र विजय सिंह के रूप मे हुई । मृतक के चेहरे पर चोट का निशान पाया गया। एसपी सोमेन बर्मा चुनार पुलिस, फील्ड यूनिट व डॉग स्कायड के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल किया गया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की जा रही हैं।

दोस्तों ने नहीं बताई मौत की खबर
मृतक के परिवारीजनों का कहना है कि राहुल अपने दो साथियों आशीष व मंयक के साथ मेला घुमने गया था। आज सुबह राहुल का शव मिला। साथ निकले साथियों द्वारा घटना की कोई सूचना नही दी गयी। आशीष व मंयक पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी गई है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस विवेचनात्मक कार्यवाई में जुटीं है। चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।