Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jul, 2025 12:58 PM

यूपी में बेरोजगार 8वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संविदा...
लखनऊ: यूपी में बेरोजगार 8वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संविदा ड्राइवर के 95 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेला के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगे। इसके लिए 28 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ में मेले का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ सीधे मेले में जाएं हालांकि अभ्यर्थी को rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
आवश्यक शर्ते व वेतनमान
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को ₹14,000 से ₹17,000 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस और न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होने की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है।
पंजीकरण की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही वे अपने बायोडाटा की प्रतियां और मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ सीधे मेला स्थल पर भी उपस्थित हो सकते हैं।
निशुल्क प्रक्रिया और हेल्पलाइन सुविधा
सेवायोजन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीकरण या अन्य किसी समस्या की स्थिति में टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है। मार्ग व्यय आदि का भुगतान भी नहीं किया जाएगा।