Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jul, 2025 07:29 PM

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शादीशुदा प्रेमी का शव देखकर 16 साल की प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच तीन साल से अफेयर था। कॉल डिटेल से पता चला कि मौत से पहले दोनों ने एक दूसरे से बात की थी। लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन...
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शादीशुदा प्रेमी का शव देखकर 16 साल की प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच तीन साल से अफेयर था। कॉल डिटेल से पता चला कि मौत से पहले दोनों ने एक दूसरे से बात की थी। लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन स्टेटस शेयर किए। पहले स्टेटस में एक लड़की रोते दिख रही है और बोलती है कि- मेरी मां मैं खुद इतना डिप्रेशन में रहूं, किसी क्या सताऊंगी,सारी-सारी रात मुझे नींद नहीं आती- दिल मेरा के गवाही देवे मैं अपना जनाजा जवानी में उठवाउंगा।
वहीं, दूसरे स्टेटस में एक लड़की कहते दिख रही है कि ...जब रोज चारो तरफ से टेंशन मिले और घर भी घर जैसा न लगे तो समझ जाना कि वह इंसान कुछ दिन का मेहमान है और उस इंसान के दुख का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है, जिसका खुद का परिवार उससे परेशान है। वहीं, तीसरे स्टेटस में एक जलती हुई चिता की फोटो शेयर की गई है और लिखा है कि... दम घुट रहा है इस जिंदगी से, खुलकर रो भी नहीं सकती और किसी से कुछ कह भी नहीं सकती।
आप को बता दें कि पूरा मामला जसराना क्षेत्र के गांव अकबरपुर कुतकपुर का है। यहां पर एक युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पहले ही उसी गांव का रहने वाला शादी शुदा युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक विवाहित था जबकि युवती अविवाहित। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। माना जा रहा है कि पारिवारिक या सामाजिक दबाव में आकर दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही जसराना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रगुन विसैन ने बताया कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ जारी है। हालांकि प्रथम द्ष्ट प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।