नोएडा सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Nov, 2024 02:57 PM

five people died in noida road accident

Noida News: जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को नोएडा एक्सप्रेसवे पर खराब होने के बाद खड़े ट्रक से एक कार के टकराने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है...

Noida News: जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को नोएडा एक्सप्रेसवे पर खराब होने के बाद खड़े ट्रक से एक कार के टकराने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 94 स्थित ‘इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल' में तैनात इन पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। आरोप है कि एक्सप्रेसवे पर ट्रक खराब होने के बाद खड़ा था लेकिन पुलिसकर्मियों ने निगरानी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद भी न तो आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और न ही ट्रक हटवाने के लिए किसी को सूचित किया। नोएडा एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए जगह-जगह कैमरे लगे हैं और ‘इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल' एक्सप्रेसवे पर पल-पल नजर रखता है।

इन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
पुलिस उपायुक्त (यातायात) यमुना प्रसाद ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के नाम धीरेंद्र और सनी है। जांच के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया। नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी।

हादसे में हुई इन लोगों की मौत
इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सुबह करीब छह बजे एक कार में सवार ये लोग नोएडा से एक्सप्रेस वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे, लेकिन नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास कार सड़क के किनारे खड़े एक खराब वाहन से जा टकराई। कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे। इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!