स्कूल पर हुआ ड्रोन हमला, 33 मासूमों सहित 50 लोगों की मौत, Kindergarten को बनाया निशाना; हर तरफ तबाही ही तबाही.... बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Dec, 2025 02:33 PM

drone attack in sudan kills 50 including 33 children

दक्षिण-मध्य सूडान में बच्चों के एक स्कूल पर एक अर्धसैनिक समूह ने ड्रोन हमला कर किंडरगार्टन को निशाना बनाया। इस हमले में 33 मासूमों सहित 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ....

UP Desk : दक्षिण-मध्य सूडान में बच्चों के एक स्कूल पर एक अर्धसैनिक समूह ने ड्रोन हमला कर किंडरगार्टन को निशाना बनाया। इस हमले में 33 मासूमों सहित 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि दक्षिण कोर्डोफन प्रांत के कलोगी शहर में पैरामेडिक्स को "दूसरे अप्रत्याशित हमले" में निशाना बनाया गया। मृतकों की संख्या अधिक होने की आशंका है, लेकिन इलाके में संचार व्यवस्था ठप होने के कारण हताहतों की सूचना देना मुश्किल हो गया है। 

सूडान में यूनिसेफ प्रतिनिधि शेल्डन येट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “स्कूल में बच्चों की हत्या बच्चों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है। ऐसा नहीं होना चाहिए कि संघर्ष की कीमत बच्चों को चुकानी पड़े।” बृहस्पतिवार को किया गया हमला अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेस' (आरएसएफ) और सूडानी सेना के बीच जारी जंग में नया घटनाक्रम है। दोनों समूह दो साल से भी ज्यादा समय से युद्धरत हैं। अब युद्ध तेल-समृद्ध कोर्डोफन राज्य में केंद्रित है। 

यह भी पढ़ें : 19 मिनट 34 सेकेंड के MMS के बाद अब 12वीं की हिंदू छात्रा का अश्लील Video Viral! 'रेहान' ने यूं शूट किया नाबालिग का गंदा वीडियो, चारों ओर मचा तहलका.... 

Hindu Girl Viral Video : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक हिंदू नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इलाके में अशांति तब फैली जब दो युवकों ने एक हिंदू किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद 2 लाख रुपए हड़पकर वीडियो को वायरल कर दिया ... पढ़ें पूरी खबर..... 

 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!