हर मुद्दे को आतंकवाद से न जोड़ें: मुजफ्फरनगर में होटल कर्मी से अभद्रता पर बोले सलमान खुर्शीद

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jul, 2025 07:35 PM

don t link every issue to terrorism salman khurshid

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को यहां कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक होटल कर्मचारी के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा होने के बीच कहा कि हर आपत्तिजनक घटना को आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना...

मुजफ्फरनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को यहां कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक होटल कर्मचारी के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा होने के बीच कहा कि हर आपत्तिजनक घटना को आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिये। खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर निंदनीय कृत्य को आतंकवाद के बराबर नहीं माना जाना चाहिए। आप किसी कृत्य की आलोचना कर सकते हैं लेकिन इससे वह आतंकवाद नहीं बन जाता। ये हमारे समाज के आंतरिक मामले हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम एक-दूसरे को ठेस न पहुंचाएं।

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद एस टी हसन ने बुधवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों की 'धार्मिक पहचान' कर रहे कुछ कथित हिंदूवादी संगठनों की हरकतों की कड़ी निंदा की थी और ऐसे कृत्यों को आतंकवाद के बराबर बताया था। हसन ने कहा था,‘‘होटल कर्मचारियों और स्थानीय विक्रेताओं से उनके नाम पूछना और उनके धर्म की पहचान के लिए कपड़े उतारने के लिए मजबूर करना दरअसल पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए काम से अलग नहीं है। यह भी आतंकवाद का ही एक रूप है।

घटना के दौरान होटल कर्मचारी की पैंट जबरन उतारे जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने जवाब दिया, ‘‘जिसने भी ऐसा किया, वह गलत था। यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति के खिलाफ है। हम साथ रहते हैं। हमारी साझा राष्ट्रीय पहचान है और यह हमारी अपनी-अपनी आस्थाओं में निहित है।'' कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजनालयों पर नामपट्टिका लगाने की मांग के बारे में खुर्शीद ने कहा,‘‘हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। इस देश में विभिन्न समुदायों और आस्थाओं के लोग रहते हैं। हम अलग-अलग धर्मों से संबंधित हो सकते हैं, लेकिन हमारे अंदर कोई विभाजन नहीं हैं। एक-दूसरे की आस्थाओं का सम्मान जरूरी है।

उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए खुर्शीद ने कहा,‘‘हमारा गठबंधन टूटा नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता समय-समय पर गठबंधन पर चर्चा करते रहते हैं।'' उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर खुर्शीद ने संगठनात्मक ताकत और चुनावी सफलता के बीच अंतर को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जड़ें मजबूत हैं, लेकिन कभी-कभी फसल अच्छी नहीं होती। मौसम सही होना चाहिए। हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि नतीजे सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जाना चाहिए।'' खुर्शीद ने कहा कि वह कांग्रेस की नवनियुक्त जिला और शहर समितियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुजफ्फरनगर आए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!