देवरिया नरसंहार: मृतक की बेटी का छलका दर्द, बोलीं- CM पोर्टल पर हजार बार शिकायत की लेकिन नहीं हुई सुनवाई

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Oct, 2023 03:55 PM

deoria brutal murder case the pain of the daughter of the deceased overflows

Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता का बयान सामने आया है। शोभिता का कहना है कि इस विवाद के चलते उसने हजार बार CM पोर्टल पर शिकायत की.....

Deoria News: देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता का बयान सामने आया है। शोभिता का कहना है कि इस विवाद के चलते उसने हजार बार CM पोर्टल पर शिकायत की। कभी धमकी देने की और कभी टॉर्चर करने की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दरअसल बीते दिन जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। वहीं, इस हत्याकांड में घायल अनमोल दुबे से आज सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज में मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। पुलिस ने इस मामले में दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
PunjabKesari
'मेरी पूरी फैमिली को खत्म कर दिया'
शोभिता ने एक निजी न्यूज़ चैनल को बताया कि 2014 में मेरे चाचा ज्ञान प्रकाश दुबे को अगवा कर उनकी जमीन लिखा ली गई थी। मेरे पापा सत्यप्रकाश दुबे ने इसको लेकर कोर्ट में मुकदमा किया था। उसी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से 2 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे प्रेमचंद्र अपने परिवार के सदस्य और अन्य करीब 50 लोगों के साथ बंदूक, लाठी-डंडा और अन्य असलहा लेकर मेरे घर पर हमला बोल दिया। मेरी पूरी फैमिली को खत्म कर दिया।
PunjabKesari
'एक हजार बार CM पोर्टल पर शिकायत की लेकिन...'
मृतक सत्यप्रकाश की बेटी ने कहा कि जमीन मामले में तहसीलदार, एसडीएम और सीओ सबकी मिलीभगत है। क्योंकि जब भी हम लोग शिकायत करते वो लोग प्रेमचंद्र यादव पर कोई कार्रवाई नहीं करते थे। जिसके बाद उसने कई बार CM पोर्टल पर शिकायत की। शोभिता ने रोते हुए कहा कि CM पोर्टल पर तो न जाने कितनी बार शिकायत की। चेक किया जाए तो एक हजार बार से ज्यादा ही एप्लीकेशन पड़ी होगी। आए दिन धमकी देने की, टॉर्चर करने की। जिला प्रशासन से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन प्रेमचंद्र गैंग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शोभिता ने सीएम योगी से मांग की है कि दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाए। जैसे मेरे परिवार को मारा गया है वैसे ही दोषियों का एनकाउंटर हो या उनको फांसी की सजा मिले। बता दें कि शोभिता की शादी हो चुकी है और घटना के वक्त वह अपने ससुराल में थी। वहीं, जब उसे नृशंस हत्याकांड की खबर उसे मिली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
PunjabKesari
27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। इस हत्याकांड मामले में देर रात पुलिस ने रामजी यादव समेत 27 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 15 हत्यारोपितों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है। दोपहर बाद हत्यारोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस शुरू करेगी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, घटना के दूसरे दिन यानी आज भी लेहड़ा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पूरी रात पीएसी व तीन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तैनात रहे। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य के दरवाजे पर भी पुलिस व पीएसी तैनात है। सीओ रुद्रपुर जिलाजीत चौधरी भी मौके पुलिस बल के साथ तैनात है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
PunjabKesari
यह है पूरा मामला?
पूरा मामला थाना रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव का है। जहां 3 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते कल यानी 2 अक्टूबर सुबह दोनों पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई। झड़प में एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस ने झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!