Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Dec, 2022 08:04 PM

उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र से चार दिसम्बर को अगवा किये गये एक सात वर्षीय बालक का शव पुलिस को आज कुशीनगर जिले से बरामद हुआ है।
देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र से चार दिसम्बर को अगवा किये गये एक सात वर्षीय बालक का शव पुलिस को आज कुशीनगर जिले से बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को यहां बताया कि शहर के सिन्धी मिल कालोनी निवासी ईद मुहम्मद का सात वर्षीय बेटा नासिर चार दिसंबर की सुबह से ही घर से लापता था। जिसकी सूचना परिजनों ने सदर कोतवाली पुलिस को दी थी। मंगलवार को अपहरणकर्ताओं ने देवरिया शहर में एक मजार के पास गुमटी पर एक पत्र चस्पा कर 30 लाख फिरौती की मांगी थी। अपहृत बालक का पिता मजार के पास ठेला लगाकर सामान बेचने का काम करता हैं।
शर्मा ने बताया कि बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। शव कुशीनगर के रामपुर बुजुर्ग गांव के पोखरे से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया है।