Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Jun, 2023 09:17 AM
Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शौषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। दिल्ली में बृजभूषण पर पॉक्सो का केस दर्ज है। इस मामले में जांच...
Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शौषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। दिल्ली में बृजभूषण पर पॉक्सो का केस दर्ज है। इस मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस अब उनके आवास पर पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने यूपी की राजधानी लखनऊ और गोंडा जिले में 15 से ज्यादा कर्मचारियों से की पूछताछ की और उन लोगों के नाम पते और पहचान पत्र साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को दिल्ली पुलिस की SIT ने बृजभूषण शरण सिंह के घर विश्नोहरपुर में उनके 15 करीबियों के बयान लिए हैं, जिनमें उनके परिवार, साथ काम करने वाले और सिक्योरिटी शामिल है। SIT इस मामले में अब तक 137 लोगों के बयान ले चुकी है। फिलहाल, अभी यह नहीं पता चल पाया कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण से भी कुछ पूछताछ की है या नहीं। अभी सिर्फ यही जानकारी है कि, पुलिस ने बीजेपी नेता के करीबियों से बातचीत की है।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रेसलर्स बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ने की धमकी दी है। सोमवार को ही उन्होंने अपनी ड्यूटी जॉइन की है। 23 अप्रैल को आंदोलन शुरू होने के बाद से ही वह छुट्टी पर चल रहे थे। इसी बीच पहलवानों के ड्यूटी पर लौटने के बाद यह पता चला है कि, बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर अपने बयान से पलट गई है। दावे के मुताबिक, नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसने बयान वापस ले लिया। यह भी जानकारी मिली है कि, 7 जून को चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में सांगवान खाप-40 ने सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें विनेश और संगीता फोगाट आ सकती है।