लव मैरिज को खौफनाक अंत: पत्नी की हत्या कर शव घर के पास दफनाया, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Apr, 2022 08:23 PM

dead body buried near home after killing wife accused teacher arrested

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के दरगाह शरीफ क्षेत्र में एक शिक्षक को कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर उसका शव घर के पास बालू के ढेर में दफनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को खुदाई कर शव बाहर निकाला।

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के दरगाह शरीफ क्षेत्र में एक शिक्षक को कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर उसका शव घर के पास बालू के ढेर में दफनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को खुदाई कर शव बाहर निकाला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहराइच शहर निवासी युवती हिमांशी वर्मा (23) ने अपने परिजन की मर्जी के विरूद्ध पवन गुप्ता नामक व्यक्ति से 17 जुलाई 2016 को अदालत में शादी की थी। वर्ष 2018 में पवन को सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिल गयी। दोनों दरगाह शरीफ थानांतर्गत बख्शीपुरा मोहल्ले में अपना मकान बनवाकर रह रहे थे। गत 18 अप्रैल को पति से विवाद होने के बाद से हिमांशी लापता थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को यह मामला पुलिस के पास आया। जांच के दौरान संदेह होने पर पवन के घर से सटे एक प्लाट में बालू के ढेर की खुदाई की गयी तो वहां से हिमांशी का शव बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार हिमांशी के पति पवन का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि मृतका के मायके वाले पवन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षक पवन गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!