Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Mar, 2025 08:01 PM

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरुद्दीनपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ। एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई और 20 घर जल कर खाक हो गए। वहीं महिला और एक युवती भी लपटों की चपेट में आने...
Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरुद्दीनपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ। एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई और 20 घर जल कर खाक हो गए। वहीं महिला और एक युवती भी लपटों की चपेट में आने से झुलस गई है।
बता दें कि घटना मंगलवार रात की है। जब एक महिला घर में खाना बना रही थी गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था, जिसका किसी को पता नहीं था। चूल्हा जलाते ही गैस ने आग पकड़ ली और सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे महिला और एक युवती भी लपटों की चपेट में आने से झुलस गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आस-पास के अन्य 19 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
वहीं लोगों की माने तो आग की जद में आने से करीब 20 लाख के आस पास की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान के आकलन में जुटा है।