Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Apr, 2025 06:47 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस को सूचित किये बिना अनियमित रूप से ओमान के पांच नागरिकों को ठहराने के मामले में पुलिस ने एक होटल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है......
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस को सूचित किये बिना अनियमित रूप से ओमान के पांच नागरिकों को ठहराने के मामले में पुलिस ने एक होटल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोमतीनगर के विराट खंड में उपरोक्त होटल में पिछले 15 दिनों से ओमान के पांच नागरिकों के ठहरे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छानबीन की तथा संबंधित प्रक्रिया का पालन न किये जाने के फलस्वरूप होटल मालिक गौरव कश्यप और होटल प्रबंधक आदिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शशांक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गोमतीनगर पुलिस द्वारा होटल ‘वियाना इन' के दस्तावेजों की जांच की गयी तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि होटल में ओमान के पांच विदेशी नागरिक ठहरे हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि जब होटल प्रबंधन से इस सिलसिले में फार्म सी (अनिर्वाय रूप से विदेशी नागरिक के ठहरने की जानकारी पुलिस को देना) के बारे में पूछताछ की गयी तो होटल द्वारा बताया गया कि एफआरआरओ दफ्तर (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय- यह भारत में विदेशी नागरिकों के पंजीकरण, प्रवास और प्रवास की निगरानी रखती है) के साथ किसी भी तरह नियमावली का अनुपालन करने नहीं किया गया है और न ही स्थानीय थाने को सूचना दी गयी है।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। सिंह ने बताया कि मामले की जांच स्थानीय अभिसूचना इकाई भी कर रही है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।