Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Nov, 2023 05:25 PM

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गंगोह थाना इलाके में एक मस्जिद में एक युवक ने सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.....
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गंगोह थाना इलाके में एक मस्जिद में एक युवक ने सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक के फांसी लगाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शामली का आमिर (26) जिले के खानपुर गुर्जर में अपने सगे भाई के यहां आया हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह आमिर ने मोहल्ला कुरैशियान स्थित एक मजिस्द में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जैन ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि आमिर ने सबसे पहले मस्जिद में आकर नमाज पढ़ी और फिर सीढ़ी की रस्सी को खोलकर उसी रस्सी से फांसी लगा ली।
ये भी पढ़ें.....
- 'UP में छुट्टा पशुओं के कारण लोग बुरी तरह हैं परेशान', अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
- ज्ञानवापी परिसर के 'व्यास जी के तहखाने' को DM को सौंपने के मामले की टली सुनवाई, 21 नवंबर को अगली तारीख
उन्होंने ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को नीचे उतारकर परिजनों को सूचित किया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी आत्महत्या की वजह नहीं बताई है।