एंटी करप्शन की टीम के जाल में फंसा शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी बाबू,  20 हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार... धक्के मारकर ले गई थाने

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Jan, 2025 06:50 PM

corrupt clerk of education department caught in the net of anti corruption team

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों के घेरे में है। जहां एक शिक्षक से उसका रुका हुआ एरियर मांगे जाने के एवज में हजारों रुपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद सहारनपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने कार्यवाही करते हुए...

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों के घेरे में है। जहां एक शिक्षक से उसका रुका हुआ एरियर मांगे जाने के एवज में हजारों रुपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद सहारनपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने कार्यवाही करते हुए हजारों रुपए की रिश्वत के साथ एक भ्रष्टाचारी बाबू को गिरफ्तार किया है। जिसे टीम द्वारा स्थानीय थाने में लाया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
PunjabKesari
अध्यापक से एरियर के लिए 25 हजार की मांगी रिश्वत
बता दें कि पूरा मामला शामली के कस्बा बनत स्तिथ खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का है। जहां शुक्रवार को शिक्षा विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अध्यापक द्वारा की गई शिकायत के बाद सहारनपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बाबू दिनेश को बीस हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। जिसके बाद भ्रष्टाचारी बाबू को थाना आदर्श मंडी में लाया गया। जहां थाने में मौजूद शिकायत कर्ता अध्यापक विजय सिंह ने बताया कि वह गांव धनैना स्तिथ जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है जहां लगभग एक साल पूर्व वह किसी मामले में जेल चला गया था और बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया और बहाल हो गया था। लेकिन जब उसने अपना एक वर्ष का रुका हुआ एरियर जो की करीब ढाई लाख रुपए है उसे निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया तो शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और वह रिश्वत दिनेश नामक सहायक अध्यापक जो की वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भी अटैच है उसे रिश्वत के रुपए देने को कहा।
PunjabKesari
बाबू को धक्के मारकर थाने ले गई टीम
इस दौरान पीड़ित अध्यापक ने जिला सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम से बातचीत की और उसके बाद आज एंटी करप्शन की एक टीम शामली पहुंची और अपना जाल बिछाते हुए खड़ शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बाबू दिनेश को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम द्वारा भ्रष्टाचारी बाबू को थाना आदर्श मंडी में लाया गया। जहा आरोपी बाबू के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एंटी करप्शन की कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!