आजमगढ़ में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 15 संक्रमित मरीज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 May, 2020 05:44 PM

corona bomb exploded in azamgarh 15 infected patients found together

यूपी कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आजमगढ़ में कोरोना विस्फोट हो गया है। जिल में एक साथ 15 नए मामले सामने आए हैं। मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे जिले में हडकंप मच गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन इन क्षेत्रों...

आजमगढ़ः यूपी कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आजमगढ़ में कोरोना विस्फोट हो गया है। जिल में एक साथ 15 नए मामले सामने आए हैं। मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे जिले में हडकंप मच गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन इन क्षेत्रों को कंटेंटमेन जोन घोषित करने की कवायद में जुटी है।

वहीं पाजिटिव मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज में आइसोलेट किया जा रहा है। 15 नए मरीजों के साथ जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 30 हो गयी है। दूसरे प्रांतों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के तीन दिन पूर्व जांच के लिए 163 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गये थे। जिसकी जांच गोरखपुर लैब भेजी गयी थी। जिसमें 148 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 15 लोगों की एक साथ रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में मेडिकल टीम पाजिटिव मरीजों को मेेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में आइसोलेट कराया जा रहा है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों वाले जहानागंज, महराजगंज, पल्हनी, लालगंज आदि ब्लाक के गांव शामिल है। जिले में अब कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। इनमें से 9 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। 20 एक्टिव मरीजों का राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!