CM योगी का महाकुंभ दौरा आज, 35 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं संगम में स्नान.... जानें क्या होगा खास?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Feb, 2025 09:10 AM

cm yogi will visit prayagraj today will participate in many programs

महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी भव्य महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। खासकर बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान को लेकर महाकुंभ में भारी भीड़ देखी गई। इस दिन की...

महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी भव्य महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। खासकर बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान को लेकर महाकुंभ में भारी भीड़ देखी गई। इस दिन की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रातः साढ़े 3 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, अब जानकारी सामने आई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 4 फरवरी 2025 को महाकुंभ में प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके दौरे का पूरा शेड्यूल महाकुंभ 2025 के मीडिया सेंटर द्वारा जारी किया गया है।

CM योगी के दौरे का शेड्यूल:
- 10:10 बजे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे।
- इसके बाद वे संगम नोज, अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।
- मुख्यमंत्री डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर (सेक्टर-3) का दौरा करेंगे।
- फिर वे त्रिवेणी संकुल भी जाएंगे।
- दिन के अंत में, 3:15 बजे, वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

जानिए, अब तक कितने लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया?
महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। कुल अनुमान था कि महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग शामिल होंगे, हालांकि आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी और इसका समापन 26 फरवरी को होगा।

व्यवस्था पर CM योगी की गहरी नजर
महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और वहां की व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गहरी नजर है। उन्होंने बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए सुबह साढ़े 3 बजे से ही बैठक शुरू की। इस बैठक में उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से लगातार अपडेट लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस समय प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्थाएं और सुरक्षा बहुत मजबूत हैं, और सीएम योगी खुद इस पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!