Edited By Imran,Updated: 24 Aug, 2024 11:40 AM
जम्मू-कश्मीर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस और गठबंधन मिलकर एक फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खतरा पैदा करने जा रहे हैं।
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस और गठबंधन मिलकर एक फिर से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खतरा पैदा करने जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के 'मुकुट' जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A का कलंक हटाने के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई थी और अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव पर दुनिया की नजर है। इन सबके बीच, INDI गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस ने अब्दुल्ला एंड संस प्राइवेट लिमिटेड की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की घोषणा की है। कांग्रेस ने एक बार फिर अपने देश विरोधी इरादे दिखाए हैं, हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है जिसमें कई ऐसे बिंदु हैं जो भारत की एकता को बिगाड़ सकते हैं"
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। हालांकि तब जम्मू कश्मीर राज्य के लिए चुनाव हुए थे अब केंद्र शासित प्रदेश के लिए जनता वोट डालेगी। 370 और 35ए के खात्मे के बाद पहली बार यहां की जनता विधानसभा चुनावों में भाग लेग। लोकसभा चुनावों में यहां की जनता ने यह दिखा दिया है कि पुरानी पार्टियों जैसे नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के लिए उनके दिलों में जगह कम हुई है।
हालांकि लोकसभा चुनावों में 2 सीट जरूर नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिली पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हार ये बताती है कि पार्टी का दबदबा अब कमजोर हो गया है। इसके बावजूद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ आने से जाहिर है कि दोनों पार्टियों को ही मजबूती मिलेगी। पर बीजेपी के लिए उम्मीद खत्म नहीं हुई है। क्योंकि जम्मू कश्मीर में किसी भी पार्टी में 35-40 सीट से ज्यादा जीतने की कूव्वत नहीं दिख रही है।