सीएम योगी ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि, कहा- आपका त्यागमय जीवन राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Nov, 2024 10:28 AM

cm yogi paid tribute to lala lajpat rai

UP News: आज ही के दिन यानी की 17 नवंबर को लाला लाजपत राय का निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी...

UP News: आज ही के दिन यानी की 17 नवंबर को लाला लाजपत राय का निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सीएम योगी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम योगी ने किया पोस्ट
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''माँ भारती की स्वाधीनता हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज व स्वदेशी के प्रबल पक्षधर 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपका त्यागमय जीवन हम सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।''

 


अंग्रेजों के खिलाफ करते थे विरोध
बता दें कि आज ही के दिन यानी की 17 नवंबर को लाला लाजपत राय का निधन हो गया था। भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में लाजपत राय ने अहम भूमिका निभाई थी। वह अंग्रेजों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन उस दौरान अंग्रेजों द्वारा किए गए लाठी चार्ज में लाला लाजपत राय बुरी तरह से घायल हो गई थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही उनका निधन हो गया था।

 

 


बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राष्ट्रवाद के सशक्त स्वर, अद्वितीय वक्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!'' ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ और 17 नवंबर 2012 को मुंबई में निधन हो गया। ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की और अपना करियर एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरू किया था। 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!