रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: कोरोना काल से बंद छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी अब प्रतिदिन चलेगी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Jul, 2022 11:27 PM

chhapra sonpur memu special train closed since corona period will now run daily

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू विशेष रेलगाड़ी का संचालन एक अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन करने का फैसला किया है।

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू विशेष रेलगाड़ी का संचालन एक अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन करने का फैसला किया है।      

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार का बताया कि गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू विशेष गाड़ी 01 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन सोनपुर से दिन में 15.30 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर, नयागांव,, सीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, पंचपटिया देवरिया, बड़ा गोपाल, डुमरी जुआरा, गोल्डेनगंज तथा छपरा कचहरी से छूटकर छपरा स्टेशन पर सायं 17:30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 05246 छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी 01 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन छपरा से सायं 17:50 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए सोनपुर 20.50 बजे पहुंचेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस का पुन:संचालन 03 अगस्त से दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को तथा 04 अगस्त से वाराणसी सिटी से प्रत्येक गुरुवार को अगली सूचना तक किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!