स्कूली बस की ट्रक से टक्कर, 2 दर्जन से अधिक बच्चे घायल

Edited By Ruby,Updated: 08 Oct, 2018 01:13 PM

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक छात्रों से भरी स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 दर्जन बच्चे घायल हुए है, जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में...

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक छात्रों से भरी स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 दर्जन बच्चे घायल हुए है, जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
PunjabKesari
हादसा शक्तिनगर थाना इलाके के खड़िया का है। यहां स्कूल बस सुबह अनपरा से सीआईएसएफ कॉलोनी से जवानों के बच्चों को लेकर केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर जा रही थी। इस बस में लगभग 72 बच्चे बैठे थे। बस अभी खड़िया बाजार के पास पहुंची थी कि अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईबा ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।  जिसमें 30 बच्चे घायल हो गए। हादसे में 10 बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। साथ ही बस के ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
PunjabKesari
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।सभी घायलों को एनटीपीसी हॉस्पिटल शक्तिनगर भेजा गया। इस घटना की जानकारी होने पर अभिभावकों में हड़कम्प मच गया। 
PunjabKesari
वहीं मौके पर पहुंचे मजदूर यूनियन के नेता का कहना है कि हाईबा ट्रक चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। ट्रक चालक शराब के नशे में था यह तो संयोग अच्छा था कि बस गहरी खाई में नही पलटी नहीं तो घटना बड़ी हो सकती थी। इस घटना में कुल 30 लोग घायल हैं जिसमें स्कूली बच्चे और बस के स्टाफ शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!