Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Mar, 2022 10:59 AM

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद...
बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिकंदराबाद के रहने वाले शाकिर अपने बेटों सानिब और उजैर के साथ मंगलवार देर रात कार से मेरठ से वापस आ रहे थे।
रास्ते में गुलावठी रोड पर खगुआवास गांव के पास उनकी गाड़ी पंक्चर होने की वजह से बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। उन्होंने बताया कि रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी के परखचे उड़ गए और कार में सवार शाकिर और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भिजवाया।