Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2025 03:47 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला उजागर हुआ है। यहां छोटे भाई ने भाभी से चलते अवैध संबंधों को छिपाने के लिए अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरा घटनाक्रम आत्महत्या जैसा दिखा दिया।...
यूपी डेस्क: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला उजागर हुआ है। यहां छोटे भाई ने भाभी से चलते अवैध संबंधों को छिपाने के लिए अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरा घटनाक्रम आत्महत्या जैसा दिखा दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई से पर्दा उठा दिया।
हत्या को दिया आत्महत्या का रूप
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। 29 नवंबर को कृष्णा शाह नामक युवक खुटार चौकी पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई संजीव शाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का ही माना गया।
पोस्टमार्टम ने खोली देवर भाभी की पोल
हालांकि, जब पीएम रिपोर्ट सामने आई तो चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया कि मौत फांसी से नहीं, बल्कि गला घोंटे जाने से हुई है। इसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया और जांच सीएसपी मुख्यालय को सौंप दी गई।
सख्ती से पूछताछ पर आरोपी कबूला जुर्म
जांच के दौरान कृष्णा शाह लगातार पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश करता रहा। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आखिरकार उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने कबूल किया कि वह शराब का आदी था और अपनी भाभी के साथ लंबे समय से अवैध संबंधों में था। कई बार बड़ा भाई संजीव उन्हें रंगे हाथ पकड़ चुका था, जिससे आरोपी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगा।
आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
इसी डर से उसने भाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। डॉक्टर की रिपोर्ट और पुलिस की गहराई से की गई जांच ने पूरा राज खोल दिया। अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।