बाराबंकी में कांवड़ियों का रास्ते में चलने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत दो घायल

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Mar, 2021 01:32 PM

bloody struggle over the way of kanvadis in barabanki one dead and two injured

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली इलाके में भयारा मोड़ के आगे शुक्रवार की सुबह रामनगर में लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए जा रहे कांवडिय़ों का मामूली विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा गया कि एक ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक कांवडि़ए की मौत हो गई तथा...

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली इलाके में भयारा मोड़ के आगे शुक्रवार की सुबह रामनगर में लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए जा रहे कांवडिय़ों का मामूली विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा गया कि एक ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक कांवडि़ए की मौत हो गई तथा दो घायल हो गये । दोनों घायलों की गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है । मृतक और घायल हरदोई के निवासी हैं। रामनगर थाना इलाके में महादेवा क्षेत्र में लोधेश्वर महादेव का मेला चल रहा है। दूर दराज से हजारों कांवडि़ए गंगाजल लाकर भगवान लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं। हरदोई जिले के थाना कासिमपुर के गांव घुसवाहा से भी 20-20 लोगों की दो टोलियां महादेवा जा रही थी।

बताया जा रहा है कि एक टोली में घुसवाहा गांव के विपिन यादव, राकेश वर्मा , विवेक मिश्र व अमित रावत शामिल थे। टीम में शामिल अमित रावत बार-बार बाराबंकी बहराइच हाईवे पर बीच में चलने लगता। उसे कई बार टीम के लीडर व अन्य साथियों ने ऐसा करने से रोका था। जिससे नाराज होकर चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। जिसमें विपिन यादव, राकेश वर्मा व विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने विपिन यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है । 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!