'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में 'टोपी-नाश्ते के लिए टूट पड़े BJP कार्यकर्ता, मीडिया के साथ उलझे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Oct, 2019 05:47 PM

bjp workers break for breakfast at run for unity program

चाल, चेहरा और चरित्र की बात करने वाली बीजेपी के वाराणसी में हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में वो सब हुआ जो कहीं से भी उचित नहीं था। कार्यक्रम के दौरान नाश्ते को लेकर छीना झपटी, धक्कम-धुक्की, यहां तक कि खाने की बेकदरी हुई। वहीं जब इन सभी अनियमितता को...

वाराणसीः चाल, चेहरा और चरित्र की बात करने वाली बीजेपी के वाराणसी में हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में वो सब हुआ जो कहीं से भी उचित नहीं था। कार्यक्रम के दौरान नाश्ते को लेकर छीना झपटी, धक्कम-धुक्की, यहां तक कि खाने की बेकदरी हुई।
PunjabKesari
वहीं जब इन सभी अनियमितता को दिखाने के लिए मीडिया ने कोशिश की तो सभी लोग मीडिया से उलझ गए। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह खुद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
PunjabKesari
दरअसल, पटेल जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी नाम से वाराणसी में बीजेपी द्वारा कार्यकर्म आयोजित किया गया था। जिसमें कोई और नहीं भाजपा के प्रदेश मुखिया स्वतंत्र देव सिंह खुद मौजूद हुए। कार्यक्रम वाराणसी के तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह के रन फॉर यूनिटी के समापन का था। जिसमें भाजपा के मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक मौजूद थे, लेकिन डीजिटल प्लेटफार्म पर ज्ञान लेने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी अनुशासन भूल गए और नाश्ते पर टूट पड़े।
PunjabKesari
जैसे ही मंच से कार्यक्रम के दौरान घोषणा हुई कि नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है तो सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम छोड़ नाश्ता लेने हाल के अंदर दाखिल हो गए और फिर क्या था देखते देखते मिठाई और पकौड़ी पर टूट पड़े। जिसको जितना मिला वो बिना गिरने की परवाह किये लेता चला गया। इस दौरान मीडिया का कैमरा चलते देख कार्यकर्ता कैमरा बन्द कर हाल से निकलने की भी धमकी देने लगे। हालांकि बीजेपी के कार्यकर्ता जो नाश्ते से महरूम हो गए थे वह भी नाश्ते को लेकर हुई छीना झपटी को उचित नही मान रहे हैं।
PunjabKesari
हालांकि इतने खाने की बेकदरी और लूट पाट के बाद कुुछ देर केे लिए नाश्ते के वितरण रोक दिया गया। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक की मांग की कि नाश्ते के लिए अलग से महिला काउंटर होना चाहिए।






 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!