सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- उपचुनाव में जीत PM मोदी पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Nov, 2024 04:58 PM

bjp s victory is public s unwavering faith in pm says cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों की...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों की अटूट आस्था का प्रमाण बताया।

'बीजेपी की जीत पीएम पर जनता का अटूट विश्वास'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-राजग की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।” योगी ने कहा, “ये जीत ‘डबल इंजन' सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।” 

योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे' नारा दोहराया 
उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे' नारा दोहराते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! ‘बटेंगे तो कटेंगे'। एक रहेंगे-सेफ रहेंग।” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था, जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस नारे का समर्थन किया था। 

सीएम ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए भी दी बधाई 
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजग को मिली सफलता पर भी खुशी जाहिर करते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है।” उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन। एक हैं तो सेफ हैं।” 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!