'BJP की तैयारियां पूरी नहीं रही होंगी, इसलिए तारीख बढ़वा दी...' शिवपाल यादव ने कसा भाजपा पर तंज

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Nov, 2024 11:13 AM

bjp s preparations may not have been complete

UP News: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना...

UP News: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ''ये लोग अधिकारियों के बल पर चुनाव लड़ते हैं, इनकी तैयारियां पूरी नहीं रही होंगी इसलिए तारीख बढ़वा दिया।

शिवपाल ने बोला जमकर हमला
बता दें कि अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा ने शिवपाल यादव को यहां का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदान की बीजेपी ने इसलिए बढ़ाई क्योंकि उनकी तैयारी पूरी नहीं रही होगी। वैसे भी बीजेपी अधिकारियों के बल पर चुनाव लड़ती है। इस दावे पर कि सभी पार्टियों ने तारीख बढ़ाने की मांग की थी। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी और ने मांग नहीं की थी, बीजेपी लड़ाने का काम करती है। यह नकारात्मक सोच वाली पार्टी है। यूपी में इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है।

अखिलेश यादव ने भी कसा तंज
इस फैसले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी तंज कसा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ''टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।  दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में  काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।''

इन सीटों पर होगा मतदान
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। इन सभी सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!